STRANGE FACTS ABOUT COMPUTERS, SOFTWARE, HARDWARE; WEIRD FACTS ABOUT COMPUTERS, FUNNY FACTS ABOUT COMPUTERS;

STRANGE FACTS ABOUT COMPUTERS, SOFTWARE, HARDWARE; WEIRD FACTS ABOUT COMPUTERS, FUNNY FACTS ABOUT COMPUTERS;

  1. YOU CANNOT MAKE THESE FOLDERS IN THE COMPUTER Ha Ha Haaaaa !!! Very Strange : 
    आप मे से कुछ मित्र ये जानते होने की विंडोज में कुछ फोल्डर नहीं बन सकते जैसे - CON, PRN, AUX, NUL, COM1, COM2, COM3, COM4, COM5, COM6, COM7, COM8, COM9, LPT1, LPT2, LPT3, LPT4, LPT5, LPT6, LPT7, LPT8, and LPT9.

    CON, PRN, AUX, NUL, COM1, COM2, COM3, COM4, COM5, COM6, COM7, COM8, COM9, LPT1, LPT2, LPT3, LPT4, LPT5, LPT6, LPT7, LPT8, and LPT9.नाम से फोल्डर बनाने की विधि दो विधियाँ है (There are two method to create the above mentioned name as a Folder in Windows) 

    प्रथम विधि - : (First Method :)
    ALT की के साथ 0160 लिखें फिर उपरोक्त मे से किसी भी नाम का फोल्डर बना लो|(type ALT  +  0160  then type the above names)
    अथवा
    ALT की के साथ 255 लिखें फिर उपरोक्त मे से किसी भी नाम का फोल्डर बना लो|(Second method is Alt + 155 then type any of the above names)
  2. FOR VIRTUAL - ONLINE OPERATING SYSTEM GO TO THE BELOW MENTIONED LINK : ऑनलाइन ऑपरेटिंग सिस्टम  ---- एक ऐसी वेबसाइट जिस पर आप वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम चला सकते है । मजेदार अनुभव है एक बार आज़मा के देखिये । www.windows4all.com      
  3. आपके मोबाइल पर चलने वाले जावा (.jar) प्रोग्राम्स को अब आप अपने कंप्यूटर में चलाकर देख पाएंगे इस मुफ्त 1.7 एमबी के औजार की सहायता से । ---- यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है । (http://www.java.com/en/download/inc/windows_upgrade_xpi.jsp)
    http://www.mediafire.com/?kkmogd11ywd (http://www.mediafire.com/?kkmogd11ywd)---- इसके लिए आपके कंप्यूटर पर Java Runtime Environment इन्स्टाल होना जरुरी है ।  ---- अगर ये आपके कंप्यूटर पर Java Runtime Environment पहले से इन्स्टाल नहीं है तो आप इस १० एमबी आकार के टूल को नेट से लोड कर सकते है अगर नही करोगे मित्रो तो ये नही चलेगा --- 
    अब फ़ाईल को उन जिप करो और मज़े लो
  4. कंप्यूटर के एंटी वाईरस को जाचने का आसन तरीका | ------- आप के कंप्यूटर का एंटी वाईरस ठीक से काम करता है या नहीं  --- इसको जाचना बहुत ही आसन है | ------ इसके लिए निचे दिए हुवे कोड को......  नोट पेड में कॉपी पेस्ट कर दीजिये और, उसको fakevirus.exe नाम से सेव कर दीजिये | ------- अगर आप का एंटी वाईरस ठीक से काम कर रहा है तो वो इसको सेव नहीं होने देगा  बल्कि वो आप को वार्न करेगा की उसने fakevirus.exe नाम का वैरस डिटेक्ट किया है|
  5. किसी भी कंप्यूटर के प्रोसेसर को अपने अनुसार बदला जा सकता है !!!!!
    किसी भी कंप्यूटर के प्रोसेसर को अपने अनुसार बदला जा सकता है, जी हाँ ऐसा संभव है की कोई आपको पुराना या असेम्बल कंप्यूटर बेचते समय उल्लू बना सकता है।  ---ज्यादातर लोग प्रोसेसर , रैम आदि का पता "my computer properties" या फिर "system information" के द्वारा लगाते हैं और उस में दी गयी जानकारी पर यकीन कर के कंप्यूटर खरीद लेते हैं पर दोस्तों केवल इसी को देख कर कंप्यूटर न खरीदे, जिस व्यक्ति से या दुकान से आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं उससे बिल अवश्य मांगें। ------- आईये देखते हैं की प्रोसेसर को केसे उच्च बताया जा सकता है।  ---- सब से पहले start पर क्लिक करें फिर run खोलें और यहाँ लिखें regedit .   ----यानि आप को अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री को एडिट करना होगा | ----
    hkey_local_machine > hardware > discription > system > centralprocessor > 0    232910
    अब सीधे हाथ (right hand ) की तरफ "processor name string" पर क्लिक करें और यहाँ जिस प्रोसेसर का नाम लिखना चाहें लिख सकते हैं उदाहरण के लिए intel(r) pentium(r) dual cpu t2330 @ 1.60ghz की जगह intel® core™ i3-330m processor @ 2.13ghz ; लिख सकते हैं | ----- इसके बाद आप "my computer properties" को खोल के देखें आपको आपके प्रोसेसर का नाम बदला हुआ मिलेगा।
  6. मित्रो अब आपको इमेल भेजने और प्राप्त करने के लिये ना तो ब्लैकबैरी के महगे फ़ोन की जरुरत है ना महगे प्लान की और तो और सिर्फ़ मेल आईडी डालो फ़ोटो गाने डाकुमेन्ट विडीओ कुछ भी जो आपके फोन मे है भेजो बार बार उपयोगता नाम और पासवर्ड डालने की जरुरत नही और मेल भी सिधे आपके मैसेज बोक्स मे मतलब की अब जीमेल हमेसा आपके साथ इसके लिये आपके पास नोकिया का स्मार्ट फ़ोन मतल्ब n70, n72 n73, e65, e63, n80, n81, n95 और भी बहुत सारे लेकिन मित्रो अभी हमे सिर्फ़ नोकिया के फ़ोन के बारे मे पता है आप खुद पता कर सकते है की आपका फोन मेल के काबिल है की नही इसके लिये आप अपने फोन के मसेज मीनु मे जाये वहा पर इन्बोक्स सेन्ट आउटबोक्स के साथ ईमेल की ओपसन है तो आप ये सुबिधा उठा सकते है और इसके लिये आपके फ़ोन पर नेट का कनेक्सन भी होना चाहिये जो की ब्लैकबैरी के प्लान के मुकाबले काफ़ी सस्ते है
  7. बिना किसी सोफ्टवेयर के फोल्डर गायब करना
    सबसे पहले आप नोटपेड खोलें 
    और लिखें ren love love.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}
    फिर इसे save as करें loc.bat नाम से 
    अब फिर नोटपेड खोले और लिखें ren love.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}love
    और इसे सेव आज करें key.bat नाम से
    अब जिस ड्राइव में ये दोनों फाइल सेव हैं उसी में love नाम का फोल्डर बना लें ,
    जब फोल्डर तेयार हो जाए तो lock.bat फ़ाइल पे क्लिक करें ये लोक हो जायेगा और जब फोल्डर खोलना हो तो key.bat क्लिक करे.... 
    याद रखे ये सभी फ़ाइल और फ्ल्डर एक हि ड्राइव में रखें
  8. वैसे तो इस काम को करने के कई तरीके उपलब्ध हैं पर यहाँ एक आसान तरीका बताया जा रहा है ।
    सबसे पहले तो आप जान लें की इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत होगी
    सबसे पहले तो आपको Windows Xp Installation सीडी की जरुरत होगी जिससे आप एक्सपी इंस्टाल करेंगे । ----------- फिर आपको एक छोटे 1.3 एमबी आकार का सॉफ्टवेयर EasyBCD डाउनलोड करना होगा । ------------ इसको आप यहा से ले सकते है www.mediafire.com/download.php?7gfnfzk0ybc6gsd
    साथ ही आपको EasyBCD प्रोग्राम को चलाने के लिए .Net Framework 2.0 की जरुरत होगी ।
    इसके बारे मे तो आप सब को पहले से हि पता है
    ध्यान दे की .Net Framework 2.0 के बिना आप EasyBCD का प्रयोग नहीं कर पायेंगे ।
    (आप .Net Framework 2.0 से नए संस्करण का भी उपयोग कर सकते हैं । )
    अब आपको अपनी एक्सपी सीडी को बूट कराकर एक्सपी को अन्य ड्राइव जैसे D में इन्स्टाल कर लेना है ।
    इसके पहले अगर आप D ड्राइव का डाटा किसी अन्य ड्राइव में सुरक्षित कर D ड्राइव को खाली करलें ।
    जब आप विंडोज एक्सपी इंस्टाल करेंगे तो आपके स्टार्ट अप् मेनू में विंडोज 7 का विकल्प नहीं आएगा हमें वही करना है । विंडोज एक्सपी इंस्टाल होने के बाद हमे EasyBCD और .Net Framework 2.0 इंस्टाल करना है अब EasyBCD को शुरू करें और निचे दिए चित्र के अनुसार क्रम से क्योकि हमे विच मे चित्र लगाने नहि आया
    - Add New Entry बटन पर क्लिक करें ।
    - अब दायीं ओर ड्रॉप डाउन मेनू में Windows NT/2k/XP/2k3 का विकल्प चुनें ।
    ध्यान रखे की चित्र की तरह Automatically detect correct drive का विकल्प शुरू हो ।
    - अब Add Entry बटन पर क्लिक करें ।
    प्रोग्राम को बंद न करें
    अब दूसरा चरण निचे दिए चित्र की तरह क्रम से क्योकि हमे विच मे चित्र लगाने नहि आया
    - Bootloader Setup बटन पर क्लिक करें
    - अब दायीं ओर Install the Windows Vista/7 bootloader to the MBR विकल्प का चुनाव करें ।
    - फिर Write MBR बटन पर क्लिक करें ।
    EasyBCD को बंद कर दें ।
    अब आपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें । इस तरह से स्क्रीन पर आपको दो विकल्प उपलब्ध होंगे ।
    अब आप विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी का भी प्रयोग कर सकते है बिना कोई डाटा या सेटिंग खोये ।
  9. अगर एक लैपटाप ऑन हो और उस पर skype लोड हो , skype चल रहा हो तो क्या कोई व्यक्ति skype कैमरा hack करके उसकी पिक्चर live देख सकता है। अर्थात बिना user की जानकारी के।
  10. नमस्कार मित्रो आप लोगो की खुशी के लिये छोटा सा प्रयास पुरानी ट्रिक बन्द हो गयी है सुत्र इसलिय्रे बनाया की सभी लोग फ़ायदा उठा सके
    दोस्तो आप लोगो को सिर्फ़ एयरटेल का नेट कनेक्ट करना है वो तो आपको पता है उसके आगे कोइ भी ब्राउजर खोलना है लेकिन अगर mozill,a firefox or opera हो तो resume downloading भी मिलेगी अब सिर्फ़ एड्रेस मे ये लिखना है
    122.170.122.214.proxytea.appspot.com/
    122.170.122.214.cache-049.appspot.com/ (http://122.170.122.214.cache-049.appspot.com/google.com)
    122.170.122.214.cache-0035.appspot.com/
    122.170.122.214.bypass- filter.appspot.com/
    122.170.122.214.bypass- proxy.appspot.com/
    इसके आगे जो भी साईट आप खोलना चाहते है जैसे google को खोलने के लिये 122.170.122.214.proxytea.appspot.com/www.google.com बस दोस्तो आसान सा तरीका
  11. आजकल सबका मन टीवी देखने का तो करता ही होगा सबके अपनी अपनी पसंद के सीरियल होंगे लेकिन कुछ लोग टाइम की कमी के करण अपनी पसंद के सीरियल नहीं देख पाते मुझे भी एक दो प्रोग्राम अच्छे लगते है जिसमे से दो है अदालत व तारक मेहता का उल्टा चश्मा लेकिन में रोज रोज इस सीरियल को नहीं देख पाता पर एक इसी साईट है जो मुझे इस सीरियल को कभी भी दिखा सकती है आज मैं आपको उसी साईट पर लेकर चलता हु जहा आप कभी भी अपनी पसंद के सीरयल को ऑनलाइन देख सकते हो और डाउनलोड भी कर सकते हो मैं तो एसा ही करता हु जब भी टाइम मिलता है अपनी पसंद का सीरियल देख लेता हु अगर आप भी अपनी पसंद का सीरियल देखना चाहते है तो यहाँ क्लीक करे http://www.desi-tashan.com/ और अपनी पसंद के सीरयल को देखे ऑनलाइन
  12. टीवी देखने का शोक आजकल सभी को है लेकिन अचानक से डीश भाग जाने पर मन उदास हो जाता है लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट है तो आप कुछ हद तक अपनी उदासी दूर कर सकते है अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हो तो आपके गूगल क्रोम के लिए एक छोटा सा टूलबार है जो आपको लाइव टीवी और रेडिओ देखने के साथ साथ और भी बहुत सी सुविधाए देता है इसे डालने के बाद आपके आपके गूगल क्रोम में एक टूलबार बना हुवा आ जायेगा  ---- टूलबार आने के बाद Watch TV पर क्लीक करे by country पर क्लीक करे इसके बाद Asia पर क्लीक करे फिर India पर क्लीक करे जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है क्लीक करते ही आपके सामने वो सब चेनल आ जायेंगे जिन्हें आप लाइव देख सकते हो जिसे आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हैhttp://www.chromeextensions.org/other/tv-toolbar/
  13. मेरे एक मित्र ने कहा है अगर वो चोर मेरे लैपटॉप पे नेट चलाएगा तोह पकड़ा जायेगा क्या ऐसा हो सकता है -------            ऐसा तभी संभव है जब कोई सुरक्षताम्क प्रक्रिया चोरी से पूर्व ही अपनाई गई हो , चूँकि इथरनेट mac एड्रेस तो यूनिक होता है अतः अगर आप को वह मालुम है तो गूगल देवता की जम कर आराधना कीजिए , शायद वो कोई ऐसा सोफ्टवेअर वरदान स्वरुप दे दें जो की आपके mac एड्रेस से आपके लेपटोप को लोकेशन बता दे ! उम्मीद है की इन्टरनेट इस्तेमाल होने पर आपके लेपटोप की लोकेशन पता चल जाए !
  14. आखिर हेकिंग होती क्या है 
    जैसा की सभी सोचते है हेकिंग गैर क़ानूनी { अनलिगल } तरीके से डाटा या कोई सूचना चुराना होती है यह बात बिलकुल गलत है  ---------- विकीपीडिया के अनुसार "Hacking is unauthorized use of computer and network resources. (The term "hacker" originally meant a very gifted programmer. In recent years though, with easier access to multiple systems, it now has negative implications.)" ----- लेकिन इन सबके उलट मेरे हिसाब से " हेकिंग एक द्विपक्षीय कला है जो किसी संस्था सुरक्षा में कमी को पता करके उसकी कमियों का लाभ उठाती है या दूसरे पक्ष में यु कहे की किसी व्यवस्था की कमियों को सबके सामने लाती है ताकि उस संस्था या व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके "
    हेकिंग के बाद अब आते है हेकर्स पर   ----- इन्हें तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है
    १. वो लोग वाकई में अपराधी है और गोपनीयता को ताक में रखकर सूचनाओ को क्षति पहुचाते है यह महत्वपूर्ण सूचनाओ को एकत्रत करके गलत हाथो में बेच देता है सही अर्थ में इन्टरनेट जिसे में मायाजाल कहता हू के सबसे बड़े अपराधी यही है इन्हें दो नामो से जाना जाता है
    A. Phishers जो आपके अकाउंट की डिटेल्स चुराते है जैसे credit card no. और आपके अकाउंट passwords.  ---- B. Crackers या Black Hat hackers जो सामरिक महत्व की सुचनाये चुराते है जिसकी कीमत इन्हें विरोधी मुल्को से मिलती है या फिर किसी कम्पनी का महत्वपूर्ण डाटा किसी अन्य कंपनी को बेच देना
    २.वो लोग जो हेकिंग भलाई के लिए सीखते है जिनका मकसद सुरक्षा कमियों को दूर करना और आपको सुरक्षित रखना है इन्हें हम Ethical hackers या दूसरे शब्दों में white Hat hackers के नाम से जानते है 
    आजकल इसे बहुत महत्व दिया जा रहा है और एक नए करिअर के रूप में युवा इसे देख रहे है यह आपके लिए कार्य करते है और इनकी यही कोशिश रहती है मायाजाल के इन नए अपराधियों से आपको कैसे बचाया जा सके
    पहला अंतरराष्ट्रीय सायबर जासूसी का मामला सामने आया जिसमे पश्चिम जर्मनी के चार हैकरस को अमेरिकी सरकार और कंपनियों को हैक कर के ऑपरेटिंग सिस्टम के source code को सोविएत रशिया कि जासुसी संस्था KGB को बेचने के आरोप मे गिरफ़्तार किया गया . ये जानकारी ज्यादा महत्वपुर्ण ना होने के कारण हैकर्स पर जुर्माना लगाकर इन्हे जेल भेज दिया गया.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts